scorecardresearch
 

इस बार में परोसा जा रही महंगी बोतल में सस्ती शराब, ​मिलावट करते बार टेंडर का वीडियो वायरल

अलवर शहर के बीचो-बीच स्कीम नंबर दो स्थित एक बार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चार युवक बार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जबकि एक बार अटेंडर महंगी शराब की बोतल में सस्ती शराब डालता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement
X
 अलवर के एब बार में महंगी बोतल में सस्ती शराब परोसने का मामला सामने आया है. (Aajtak Photo)
अलवर के एब बार में महंगी बोतल में सस्ती शराब परोसने का मामला सामने आया है. (Aajtak Photo)

राजस्थान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो अलवर शहर के एक नामी बार का है. वीडियो में आबकारी विभाग के कर्मचारियों के सामने बार अटेंडर महंगी शराब की बोतल में सस्ती शराब डालता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

अलवर शहर के बीचो-बीच स्कीम नंबर दो स्थित एक बार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चार युवक बार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जबकि एक बार अटेंडर महंगी शराब की बोतल में सस्ती शराब डालता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में एक युवक बैठा हुआ नजर आ रहा है. वह युवक आबकारी विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत है. 

यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ शराब पार्टी के बाद बिगड़ी हालत, लखनऊ में मेडिकल छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

ऐसे में आबकारी विभाग के कर्मचारियों के सामने खुलेआम यह मिलावट का खेल चल रहा है. इसमें आबकारी विभाग की मिलीभगत होने का आरोप लग रहा है. पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. वीडियो किस बार का है यह पता लगाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो कर दी मां की पिटाई, फिर जाकर नदी में कूद गया शख्स

कुछ समय पहले अलवर के बार में हरियाणा की शराब पिलाने का मामला सामने आया था. वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग की किरकिरी हो रही है. जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने बताया कि यह वीडियो कहां का है इसकी जांच चल रही है. वीडियो में आबकारी विभाग का एक कर्मचारी नजर आ रहा है. जांच टीम कर्मचारी से पूछताछ कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement