राजस्थान के सीकर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जिले के फतेहपुर में एक बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार दोनों युवकों को चुरू-जयपुर हाइवे पर 50 फीट से अधिक दूरी तक घसीटा. इस कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला सीकर के फतेहपुर शेखाावाटी के निमावत स्कूल और आर्शीवाद चौराहे के बीच मोमिनपुरा के रास्ते जयपुर-चुरू हाइवे की है.
बताया जाता है कि बाइक पर सवार फतेहपुर के वार्ड 3 के निवासी कयूम और समीर को बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौते हो गई. बस चालक बाइक में टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. दुर्घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने 108 को सूचना दी. इसके बावजूद कई घटों तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. तब पिकअप में दोनों युवकों के शव डालकर फतेहपुर के राजकीय धानूका उप जिला अस्पताल ले जाया गया.
दोनों युवकों की हो गई मौत
अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों शवों को धानुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मौके पर पहुंचे कोतवाल सुभाष बिजारणिया मामले की जांच कर रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने लोक परिवहन सेवा की बस को जब्त कर लिया और चालक की तालाश में जुटी है.
बारहवीं का छात्र था एक मृतक
मृतक युवक कयूम, पिता अयूब और समीर, पिता राशिद फतेहपुर के मदीना मस्जिद वार्ड नंबर 3 का रहने वाले था. समीर के पिता का देहांत कुछ साल पहले हुआ था. अब परिवार में उसकी मां और तीन बड़े भाई बहन हैं. एक बड़ा भाई विदेश में रहता है. वहीं दूसरा बड़ा भाई फतेहपुर में ही मजदूरी करता है. मां और बहन घर पर ही रहती है. समीर 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था.लोगों की मानें तो दोनों पेट्रोल पंप से वापस मोमिनपुरा की तरफ जा रहे थे.तभी यह दुर्घटना हुई.