राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शनिवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. नेतेवाला गांव की पानी की टंकी पर एक सांड चढ़ गया. यह टंकी कई फीट ऊंची है और पूरे गांव को पानी की आपूर्ति करती है. सांड को इतनी ऊंचाई पर देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण टंकी के पास इकट्ठा हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत एक रेस्क्यू टीम गठित की, जिसमें पशु चिकित्सक, वन विभाग के कर्मचारी और अन्य विशेषज्ञ शामिल किए गए.
रेस्क्यू टीम ने सांड को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रस्सियों, सीढ़ियों और अन्य आवश्यक उपकरणों का इस्तेमाल किया. सांड काफी ऊंचाई पर था और किसी भी तरह की जल्दबाजी से उसे चोट लगने का खतरा था, इसलिए पूरी प्रक्रिया को बहुत ही सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला. इस दौरान सांड को शांत रखने के लिए पशु चिकित्सकों ने विशेष दवाओं और तकनीकों का इस्तेमाल किया. टीम के सदस्यों ने सांड के व्यवहार का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उसे धीरे-धीरे नीचे लाने की रणनीति अपनाई.
कई घंटों की मशक्कत के बाद सांड को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सांड को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली. नीचे उतरने के बाद सांड को पशु चिकित्सा दल ने जांचा और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
इस अनोखी घटना को देखने के लिए गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे. ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस की तत्परता की सराहना की. उन्होंने कहा कि यदि समय पर अधिकारी न पहुंचे होते तो सांड को बचाना मुश्किल हो सकता था.