scorecardresearch
 

Rajasthan: खाने के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों ने ढाबा मालिक और भांजे को पीटा, वीडियो डिलीट किया, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजस्थान के भिवाड़ी में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ढाबा मालिक से खाने के पैसे मांगने पर पुलिस ने उसे और रिश्तेदार को पीटा, थाने ले जाकर भी मारपीट की. वीडियो डिलीट करने की कोशिश की गई. मामला सोशल मीडिया पर आते ही कार्रवाई हुई.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के भिवाड़ी में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जहां खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर ढाबा मालिक और उसके रिश्तेदार की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. मामला फूलबाग स्थित दिलखुश ढाबे का है, रविवार रात भिवाड़ी थाना क्षेत्र के तीन पुलिसकर्मी शांतिलाल, समय सिंह और राम सिंह शराब पीकर ढाबे पर पहुंचे थे.

ढाबा संचालक हुकुमचंद शर्मा ने बताया कि खाना खाने के बाद 230 रुपये मांगे तो पुलिसकर्मी पैसे कम करने का दबाव बनाने लगे. मालिक के 150 रुपये मांगने पर भी विवाद बढ़ गया और पुलिसकर्मियों ने पैसे देकर हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने अपने अन्य साथियों को बुलाया. ड्राइवर अमराराम, एएसआई अमर सिंह समेत पुलिसकर्मियों ने ढाबा मालिक और उसके भांजे प्रदीप को पीटा और जबरन थाने ले गए.

पुलिसकर्मियों ने ढाबा मालिक और रिश्तेदार को पीटा

थाने में प्रदीप को सीढ़ियों पर पटक कर पीटा गया. उसका मोबाइल जबरन खोलकर वीडियो डिलीट किया गया. गर्दन पर पैर रखकर पासवर्ड पूछा गया. मारपीट से प्रदीप के सिर और कान से खून बहने लगा. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वायरल सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी जबरन ढाबे के मालिक और उसके भांजे को गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे हैं. 

Advertisement

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया

सोमवार को घटना का वीडियो वायरल होने पर भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्री ने एएसआई राम सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अमराराम, कांस्टेबल शांतिलाल और समय सिंह को सस्पेंड कर दिया. इससे पहले भी भिवाड़ी पुलिस विवादों में रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement