scorecardresearch
 

Video: फ्री के नारियल भी लोग बजाकर देख रहे थे कहीं खराब न निकल जाएं

भीलवाड़ा में सोमवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद उसके अंदर रखे सैकड़ों नारियल सड़क पर बिखर गए. लोगों को जैसे ही इस हादसे का पता लगा वे घटनास्थल पर पहुंचे और नारियल उठा-उठाकर घर ले जाने लगे.

Advertisement
X
भीलवाड़ा में पलटा ट्रक.
भीलवाड़ा में पलटा ट्रक.

राजस्थान के भीलवाड़ा में नारियल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद ट्रक में रखे सैकड़ों नारियल सड़क पर बिखर गए. आसपास के लोगों को जब इसकी खबर मिली तो वे नारियल बटोरने पहुंच गए. घटना बनेड़ा क्षेत्र से गुजर रहे राज्य राजमार्ग -12 की है. इससे काफी देर तक राजमार्ग अवरुद्ध हो गया.

पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि लोगों में नारियल लूटने की होड़ मची हुई है. नारियल लूटने के लिए पहुंचे लोग ऐसे ही नारियल नहीं उठा रहे थे, बल्कि उनको अच्छे से हिलाकर देख रहे थे कि उनमें पानी भरा है या नहीं. लोग नारियल उठा-उठा कर अपने घर भी ले गए.

बनेड़ा थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को नारियल से लदा ट्रक गुजरात से दिल्ली जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर पलट गया. उन्होंने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन हादसे के बाद काफी देर तक हाइवे अवरुद्ध हो गया था. राजमार्ग को खाली करवा दिया गया है.

बीयर लूटने की मची होड़

इससे पहले कानपुर से भी मिलता-जुलता मामला सामने आया था. चौबेपुर में हाईवे बाईपास पर बीयर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोग और राहगीरों के बीच बीयर लूटने की होड़ मच गई. जबकि, ट्रक में फंसे ड्राइवर और खलासी को किसी ने बाहर नहीं निकाला. सूचना पर चौबेपुर थाने की पुलिस पहुंची तब लूट रुकी. इसके बाद लूट रोकने के लिए ट्रक के पास चार सिपाही तैनात कर दिए गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement