scorecardresearch
 

Mount Abu: शहद के लालच में पेड़ में फंसा भालू का पंजा, 3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, Video

माउंट आबू के ओरिया क्षेत्र में शहद के लालच में एक भालू ने पेड़ में पंजा फंसा लिया. दर्द से चीखते भालू की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. करीब 3 घंटे की मशक्कत और जेसीबी की मदद से वन विभाग की टीम ने भालू को सुरक्षित बाहर निकाला. रेस्क्यू के बाद भालू जंगल में भाग गया.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

माउंट आबू के ओरिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अनोखा वाकया देखने को मिला. यहां शहद के लालच में एक भालू ने अपने लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर ली. भालू ने एक पेड़ में पंजा डाला और वो उसमें फंस गया. दर्द से परेशान भालू जोर-जोर से चीखने लगा.

घटना सुबह की है, जब लोग अपने रोजमर्रा के कामों में लगे थे. तभी जंगल से भालू के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं. आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक भालू पलास के पेड़ में अपना पंजा फंसा बैठा है. उसके पास दो और भालू खड़े थे. दर्द और घबराहट में फंसे भालू की हालत बेहद खराब थी.

 

पेड़ में फंसा भालू का पंजा

स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही डीएफओ शुभम जैन के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फंसे भालू को निकालने का प्रयास शुरू किया.

गजेंद्र सिंह ने बताया कि भालू ने शायद शहद के छत्ते के लालच में पेड़ के खोल में पंजा डाला होगा, जो फंस गया. भालू काफी आक्रामक हो चुका था. ऐसे में बिना ट्रैंकुलाइज किए उसे बचाना चुनौती भरा था.

Advertisement

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

टीम ने जेसीबी की मदद ली और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सावधानी से भालू के पंजे को पेड़ से बाहर निकाला गया. पंजा निकलते ही भालू अपने दोनों साथियों के साथ जंगल की ओर भाग गया. रेस्क्यू सफल होते ही स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement