scorecardresearch
 

मृगशिरा नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में जन्म लेने वाले बच्चों का इंतजार, परिवार बोले- बेटी हुई तो रखेंगे ये नाम

राजस्थान के जोधपुर में ऐसे कई परिवार हैं, जो अपनी गर्भवती बहू और बेटियों की सिजेरियन डिलीवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय कराने जा रहे हैं. उनका मानना है कि प्रसव का समय हो चुका है, तो यह समय हमारे लिए भगवान का आशीर्वाद बनकर आया है. जो भी संतान (बेटा हो या बेटी) जन्म लेगी, वो भाग्यशाली होगी.

Advertisement
X

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में सोमवार को 12.30 बजे राम मंदिर में रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद भगवान राम के बाल स्वरूप की मूर्ति के सभी दर्शन कर सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त देश के ज्योतिषाचार्यों ने सभी तरह के ग्रह नक्षत्र की उस समय सर्वश्रेष्ठ मौजूदगी के आधार पर अभिजीत माना है. ऐसे में यह समय सभी शुभ कार्यों के लिए भी श्रेष्ठ होगा.

इस मुहूर्त (मृगशिरा नक्षत्र) में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए भी यह समय महत्वपूर्ण होगा. राजस्थान के जोधपुर में ऐसे कई परिवार हैं, जो अपनी गर्भवती बहू और बेटियों की सिजेरियन डिलीवरी इसी समय कराने जा रहे हैं. उनका मानना है कि प्रसव का समय हो चुका है. ये संतान समय हमारे लिए भगवान का आशीर्वाद बनकर आई है. जो भी संतान जन्म लेगी, वो भाग्यशाली होगी. बेटा हुआ तो राम और बेटी तो सीता होगी.

शहर के एक अस्पताल में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के समय 5 से 6 सिजेरियन डिलीवरी होनी हैं. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा गोयल ने बताया कि मेडिकली इंडक्शन के आधार पर ही सिजेरियन किया जा रहा है. हमने इसके लिए पूरी व्यवस्था की है. वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. शारदा माथुर का कहना है कि पहले हमने ऐसा नहीं देखा.

Advertisement

गर्भवती साइकेट्रिस्ट भी ऑपरेशन से बच्चे को देंगी जन्म

उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं की आज डिलीवरी होनी है, उनकी प्रेग्नेंसी का समय भी पूरा हो गया है. इसलिए मेडिकल इंडक्शन के साथ ही सिजेरियन प्लान किया गया है. इनमें कुछ महिलाओं की पहली डिलिवरी हैं. कुछ का पहले सिजेरियन हो चुका है.

इसी तरह से शहर के अन्य अस्पतालों में भी सिजेरियन डिलीवरी होनी हैं. एक अस्पताल में भर्ती डॉ सुरभि माथुर खुद साइकेट्रिस्ट हैं. उनकी मां भी डॉक्टर हैं. डॉ. मालती माथुर ने बताया कि आज का दिन शुभ हैं. इसलिए जो होगा शुभ ही होगा.

'मेरा सौभाग्य होगा कि आज संतान जन्म लेगी'

डॉ सुरभि का कहना है कि 22 जनवरी का मुहूर्त बहुत अच्छा है, जो होगा अच्छा होगा. चाहें रामलला आए या सीता माता, सब अच्छा होगा. इसी तरह से जोधपुर आईआईटी में कार्यरत पंकज वाजपेयी की पत्नी मुदिता मिश्रा की पहली डिलीवरी भी मुहूर्त के अनुसार होगी. मुदिता ने बताया, मेरा सौभाग्य होगा कि संतान जन्म लेगी. पंकज का कहना है कि इस दिन जन्म लेने वाला बच्चा प्रभावशाली होगा. इस तरह जोधपुर के एक हॉस्पिटल में 5-6 बच्चे जन्म लेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement