scorecardresearch
 

Rajasthan: 'लापरवाही नहीं हत्या है, नर्सें चला रहीं हॉस्पिटल...', गलत ब्लड चढ़ने से गई जान, फूटा परिजनों का गुस्सा

राजस्थान के जयपुर में सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवक को AB+ की जगह O+ ब्लड चढ़ा दिया गया. इसकी वजह से उसकी दोनों किडनियां फेल हो गईं. आखिरकार शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. सड़क जाम करते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की गई. 

Advertisement
X
बाईं तरफ मृतक सचिन की फाइल फोटो. दाईं तरफ हंगामा करते परिजन और उन्हें समझाती पुलिस.
बाईं तरफ मृतक सचिन की फाइल फोटो. दाईं तरफ हंगामा करते परिजन और उन्हें समझाती पुलिस.

राजस्थान के जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए भर्ती 23 साल के युवक सचिन शर्मा को दूसरे ग्रुप का ब्लड अस्पताल के कर्मचारियों ने चढ़ा दिया, जिससे युवक की दोनों किडनियां फेल हो गईं. शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई. 

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि 3 घंटे इंतजार कराया. डॉक्टर से नहीं, नर्सों से अस्पताल चल रहा है. गलत ब्लड चढ़ाने से हमारे घर के लड़के की मौत हो गई है. यह लापरवाही नहीं, हत्या है. हमें तो पर्ची थमाकर ब्लड लाने के कहा गया. हमने ब्लड लाकर दे दिया. तीन दिन तक वह बोलता-बताता रहा. 

बीती रात को उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद उसकी बोलती बंद हो गई. आखिरकार आज सुबह उसकी मौत हो गई. वह परिवार का अकेला कमाने वाला था. उसकी एक बहन है. परिजनों का आरोप है कि पिछले 12 दिनों से उसके इलाज में लापरवाही बरती गई. इसकी वजह से उसकी मौत हुई है. यह लापरवाही नहीं, हत्या है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और परिजनों को सरकार मुआवजा दे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकार बदलने के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 जिलों के SP समेत 24 IPS अधिकारियों के तबादले

परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत  

परिजनों ने कहा कि हमें सरकार से न्याय चाहिए. इस मांग के साथ ही उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना देना शुरू कर दिया. उनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री यहां आएं और हमसे बात करें. परिजनों के विरोध प्रदर्शन की वजह से सड़क जाम हो गई. इसमें एक एंबुलेंस भी फंस गई थी. पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की. इसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया. घंटों तक राहगीर और गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. 

एबी पॉजिटिव की जगह चढ़ा दिया गया 'O पॉजिटिव' ब्लड 

गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से सचिन की दोनों किडनियां फेल हो गई थीं.

जानकारी के अनुसार, बांदीकुई शहर का रहने वाला 23 साल के सचिन शर्मा का कोटपुतली शहर में एक्सीडेंट हो गया था. वह गार्ड की नौकरी करता था. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद सचिन के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इसके इलाज के लिए जयपुर के राजकीय सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सचिन को भर्ती कराया गया था. 

Advertisement

एक्सीडेंट में सचिन का ब्लड ज्यादा बह गया था. लिहाजा, डॉक्टरों ने सचिन को ब्लड चढ़ाने को कहा. सचिन को एबी पॉजिटिव ब्लड की जगह 'O पॉजिटिव' ब्लड चढ़ा दिया गया. इसकी वजह से उसकी हालत और ज्यादा खराब होने लगी. उसकी दोनों किडनियां फेल हो गईं और उसे डायलिसिस (dialysis) पर रखा गया. आखिरकार आज सुबह उसकी मौत हो गई. 

देखें वीडियो...

सरकार ने दिए मामले की जांच के आदेश 

मामले के सुर्खियों में आने के बाद सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मामले में सवाईमान सिंह अस्पताल के अधीक्षक राजीव बगरट्टा ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हमने इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन कल ही कर दिया था. जो आरोप लगे हैं, उनकी जांच की जा रही है. कुछ ही घंटों में हम रिपोर्ट पेश कर देंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement