scorecardresearch
 

'वो कभी कल्पना चावला...तो कभी दीपिका पादुकोण... उसके बहुत सारे ड्रीम्स थे...' अमायरा को याद कर फफक पड़ीं मां शिवानी

उसकी उम्र महज 9 साल थी... वो कभी कल्पना चावला बनना चाहती थी... तो कभी दीपिका पादुकोण... उसे सिंगिंग का शौक था... इंगलिश बैंड उसे पसंद था... जयपुर के नामी स्कूल की अमायरा के ये सारे सपने अधूरे रह गए. उसके बारे में ये बातें बताते हुए मां शिवानी फफक पड़ती हैं. कहती हैं- वो लंबे समय से स्कूल में बुलिंग का शिकार थी, लेकिन टीचर्स ने अनदेखा किया.

Advertisement
X
बेटी के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं मां शिवानी. (Photo: Screengrab)
बेटी के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं मां शिवानी. (Photo: Screengrab)

बीते 1 नवंबर को जयपुर के एक नामी स्कूल की चौथी मंजिल से 9 साल की अमायरा कूद गई. अमायरा की मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया. जो बच्ची एक रात पहले हैलोवीन पार्टी में हंस-हंसकर ट्रॉफियां जीत रही थी, अगले ही दिन स्कूल में ऐसी त्रासदी हो गई कि फैमिली के लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि वो अब कभी 'मॉम, वेक मी अप अर्ली; नहीं कहेगी. 

परिवार का कहना है कि अमायरा लंबे समय से स्कूल में बुलिंग का शिकार थी, मगर टीचर्स ने कभी उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. अब उसके माता-पिता स्कूल प्रशासन और शिक्षकों पर लापरवाही और साक्ष्य मिटाने के आरोप लगा रहे हैं.

अमायरा की मां शिवानी ने कहा कि 'हमारे अपार्टमेंट में हैलोवीन का इवेंट था, उसमें वो बहुत एन्जॉय करके आई थी. एक सौ सात ट्रॉफीज लाई थी, जो उसने आकर खानी थीं. रात को सोने से पहले उसने मुझसे कहा था कि मॉम प्लीज वेक मी अप लिटल अर्ली, आई वांट टू वाश माई हेयर बिफोर गोइंग टू स्कूल. वो बहुत खुश थी. वो ऑल राउंडर थी.'

यहां देखें Video

शिवानी आगे कहती हैं- 'वो स्कूल में अक्सर अवार्ड जीता करती थी. हाल ही में हमने उसका एक फंक्शन अटेंड किया था. उसके बहुत सारे ड्रीम्स थे. वो बहुत ब्यूटीफुल थी. वो बहुत सुंदर बच्चा है. She wanted to be like कल्पना चावला, Sometimes दीपिका पादुकोण, Sometimes a band English singer... Mostly singing का उसको शौक था. सिंगर बनना चाहती थी. जैसे ब्लैक पिंक वगैरह बैंड थे. इस तरह के बैंड का उसका सपना था.'

Advertisement

शिवानी कहती हैं कि अमायरा बहुत ही खुशमिजाज बच्चा थी. बियॉन्ड इमैजिनेशन है कि वो इस तरह का कदम उठा सकती है. उसने सुबह बाल धोए, तैयार हुई, मुस्कुराती हुई स्कूल गई.

यह भी पढ़ें: जयपुर: 9 साल की अमायरा की मौत, स्कूल में बुलिंग या साजिश? SIT करेगी खुलासा

शिवानी बताती हैं कि घटना वाले दिन उन्होंने पुलिस के साथ स्कूल जाकर सीसीटीवी फुटेज देखे. फुटेज में साफ दिख रहा था कि इस घटना से करीब एक घंटा पहले अमायरा चार-पांच बार अपनी सीट से उठकर क्लास टीचर के पास जाती है, कुछ कहती है और फिर वापस लौट आती है. हर बार कुछ परेशान सी दिख रही है.

अमायरा के मामा साहिल ने कहा कि पिछले एक साल से स्कूल में बुलिंग को लेकर शिकायत की जा रही थी. हमने कई बार टीचर्स को बताया कि बच्ची को परेशान किया जा रहा है. इंसिडेंट वाले दिन भी वो क्लास टीचर के पास चार से पांच बार गई, कुछ कहने के बाद सीट पर लौटती रही. उसकी एक क्लासमेट ने भी हमें बताया कि वो कह रही थी कि बच्चे मुझे परेशान कर रहे हैं.

amayra dreamed kalpana chawla deepika padukone mother breaks down

साहिल कहते हैं कि सीसीटीवी में दिख रहा है कि उसके आगे बैठा एक बच्चा कुछ स्लेट पर लिखकर या बनाकर बार-बार उसे दिखा रहा है. अमायरा परेशान होती है, बार-बार टीचर के पास जाती है. टीचर ने खुद भी पुलिस के सामने कहा कि हां, वो दो बार आई थी और बोला कि बच्चे बैड वर्ड्स बोल रहे हैं और परेशान कर रहे हैं. मगर टीचर ने सिर्फ इतना कहा कि जाओ, बैठ जाओ. हमारा सवाल यही है कि अगर बच्ची इतनी परेशान दिख रही थी, तो उस वक्त टीचर ने उसे हैंडल क्यों नहीं किया? सिर्फ उसे वापस भेज देना एक संवेदनशील बच्चे की मदद नहीं है.

Advertisement

वो बहुत कुछ बनना चाहती थी... कभी सिंगर, कभी स्पेस साइंटिस्ट

मां शिवानी बताती हैं कि वो बहुत ही ड्रीमी बच्चा था. कभी कहती, मैं कल्पना चावला बनूंगी’, कभी कहती ‘दीपिका पादुकोण की तरह एक्ट्रेस बनना है. उसे ब्लैकपिंक बैंड बहुत पसंद था, सिंगिंग का बहुत शौक था. उसके दो कजिन्स के साथ मिलकर उसने ‘गर्ल बैंड’ बनाया हुआ था. वो स्कूल में हर फंक्शन में अवॉर्ड जीतती थी. एक ऑल-राउंडर बच्ची थी. शिवानी की आंखों में आंसू भर आते हैं- उस रात उसने कहा था- ‘मॉम, कल जल्दी उठाना, मुझे स्कूल जाने से पहले बाल धोने हैं.

यह भी पढ़ें: बुलिंग, अनसुनी और चौथी मंजिल से जंप... किस बात से परेशान थी 9 साल की अमायरा, फैमिली ने कहीं ये बातें

अमायरा के पिता विजय बताते हैं कि उन्होंने खुद पैरेंट-टीचर मीटिंग में कुछ देखा था. मैंने अपनी आंखों से देखा कि एक लड़का किसी लड़की की तरफ उंगली करके इशारे कर रहा था और अमायरा साइड में खड़ी थी. वो घबराई हुई थी. जब मैंने पूछा कि दोस्तों के पास क्यों नहीं जा रही, तो वो चुप रही.

amayra dreamed kalpana chawla deepika padukone mother breaks down

विजय बताते हैं कि मैं टीचर के पास गया तो उन्होंने कहा कि देखिए, ये को-एड स्कूल है. यहां लड़के-लड़कियां साथ पढ़ते हैं, अमायरा को उनसे बात करना सीखना चाहिए. मैंने कहा कि हर बच्चे का नेचर अलग होता है. मगर उन्होंने बात को हल्के में लिया. वो बताते हैं कि अमायरा अक्सर शिकायत करती थी कि क्लास में कुछ बच्चे उसे चिढ़ाते हैं, नाम लेकर बुलाते हैं, मजाक उड़ाते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम बार-बार स्कूल को कहते रहे, मगर कभी किसी ने सीरियस नहीं लिया. परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने न केवल शिकायतों को नजरअंदाज किया, बल्कि घटना के बाद साक्ष्य भी छिपाने की कोशिश की. परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. एक सवाल है- क्या स्कूल में बुलिंग को अनदेखा करना किसी मासूम की जान लेने तक पहुंच सकता है? क्या टीचर्स की संवेदनशीलता और सिस्टम की लापरवाही अब भी किसी और अमायरा की कीमत पर सुधरेगी?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement