राजस्थान के भिवाड़ी में पुलिस ने एक महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मेवात के नूह से उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मालूम हुआ कि महिला प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी. जब प्रेमी ने उसको मिलने बुलाया, तो वह 6 घंटे देरी से आई. इसके बाद प्रेमी ने जब उससे संबंध बनाने का प्रयास किया, तो महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया. इस पर प्रेमी ने पहले तो जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर चाकू से गला रेतकर मौत की घाट उतार दिया.
दोनों की मुलाकात 8 महीने पहले एक मेले में हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया. आरोपी पहले से शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था. महिला ने पूरे परिवार से छुपा कर एक फोन रखा था जिससे वह आरोपी से बात किया करती थी. महिला की हत्या के बाद पुलिस के हाथ वो फोन लग गया. जिसकी मदद से पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया है.
तिजारा डिप्टी एसपी शिवराज सिंह ने बताया कि मिलकपुरी पुलिया के पास 19 अप्रैल को एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला था. महिला के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले. महिला की पहचान जारा निवासी 32 साल की ज्योति के रूप में हुई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में नूह मेवात के छपेड़ा गांव निवासी 35 साल के प्रेमचंद उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है. मृतका की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया. जांच में पता चला कि मृतका का नाम ज्योति है और वो तिजारा निवासी मनोज की पत्नी थी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स खंगाली. जांच के दौरान भिवाड़ी पुलिस आरोपी प्रेमचंद तक पहुंची. पुलिस ने उसे नूह से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने ज्योति की हत्या करना स्वीकार किया.
डिप्टी एसपी ने बताया कि के प्रेम चंद साल 2024 में दशहरे मेले में तिजारा आया था. मेले में उसकी ज्योति से मुलाकात हुई और दोनों की नजरें मिलीं. मेले के करीब 5 दिन बाद वो तिजारा आया और एक मोबाइल और सिम खरीद कर ज्योति को देकर गया. उसके बाद दोनों की फोन पर लगातार बातचीत होने लगी. इसी दौरान प्रेमचंद ने ज्योति से शादी करने का आश्वासन दिया. ज्योति का पति मनोज शराब का आदि था इसलिए ज्योति भी उसकी बातों में आ गई और उससे शादी करने के लिए राजी हो गई. ज्योति के दो बच्चे थे. 18 अप्रैल को प्रेमचंद फिर तिजारा आया था. उसने ज्योति से बात कर उसे घर से बाहर बुलाया. लेकिन ज्योति करीब 6 घंटे देरी से आई.
ज्योति को प्रेमचंद की हकीकत का पता चल चुका था. प्रेमचंद ने ज्योति से झूठ बोला था कि वो शादीशुदा नहीं है. जबकि प्रेमचंद शादीशुदा था व उसके तीन बच्चे थे. ज्योति जब उससे मिलने पहुंची. तो उसने प्रेमचंद से शादी करने के लिए कहा और साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी. इस दौरान प्रेमचंद ने ज्योति के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने उसका विरोध किया और संबंध बनाने से मना कर दिया. प्रेमचंद ने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाए और उसके बाद जब दोनों गाड़ी में बैठे तो युवक ने महिला का चाकू से गला रेत दिया. गले की नस कटने के कारण ज्यादा खून बहा और महिला की मौत हो गई. उसके बाद आरोपी महिला के शव को रास्ते में पटककर चला गया.
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला एक फोन रखती थी. फोन के बारे में पति व बच्चों को कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद फोन बरामद किया और फोन की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने हरियाणा के मेवात से आरोपी को गिरफ्तार किया है.