scorecardresearch
 

Alwar: फेमस होने के लिए जिला अस्पताल के वार्ड बॉय ने मरीजों को लगाया इंजेक्शन, वीडियो वायरल होते ही गई नौकरी

अलवर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक वार्ड बॉय ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए वीडियो बनाए. वीडियो वायरल होने पर अस्पताल प्रशासन ने उसे नौकरी से हटा दिया. वार्ड बॉय संविदा पर काम कर रहा था, अस्पताल प्रशासन ने सभी स्टाफ को रील्स बनाने से मना किया है.

Advertisement
X
सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय ने मरीजों को लगाया इंजेक्शन
सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय ने मरीजों को लगाया इंजेक्शन

राजस्थान के अलवर जिले के सबसे बड़े राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में एक वार्ड बॉय का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. वीडियो में वार्ड बॉय मरीजों को इंजेक्शन लगाता और ड्रिप चढ़ाता नजर आ रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवक अस्पताल की इमरजेंसी ट्रॉमा यूनिट में संविदा पर कार्यरत था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह नर्सिंग ऑफिसर की कुर्सी पर बैठकर रजिस्टर में एंट्री भी करता दिख रहा.

अस्पताल में वार्ड बॉय मरीजों को इंजेक्शन लगाता पकड़ा गया

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, अस्पताल प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे नौकरी से हटा दिया. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रोज़ाना 4000 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आते हैं और 500 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते हैं. यहां अलवर के साथ-साथ दोसा, भरतपुर, हरियाणा और यूपी से भी मरीज इलाज कराने आते हैं.

अस्पताल प्रशासन ने वार्ड बॉय को नौकरी से हटाया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है और इसकी जानकारी मिलते ही युवक को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मरीजों की निजता का उल्लंघन करना गंभीर अपराध है. अस्पताल परिसर में इलाज करते समय रील्स बनाना सख्त मना है. उन्होंने सभी स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि आगे से ऐसा कोई भी कृत्य दोहराया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement