scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: अगर बचपन में की है पढ़ाई तो भारतीय रेलवे से जुड़े इन आसान सवालों का दें जवाब

Quiz: अगर बचपन में की है पढ़ाई तो भारतीय रेलवे से जुड़े इन आसान सवालों का दें जवाब

Did You Know: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना करोड़ों यात्री एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से हाईटेक सुविधाओं से लेस हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च की जा रही हैं. प्लेटफार्म को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. आज हम आपके लिए रेलवे से जुड़े सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो बेहद आसान हैं. आइए क्विज खेलकर जानते हैं कि इनमें से कितने सवालों के आप सही जवाब दे पाएंगे.

Indian railway quiz

1. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है?

राजधानी एक्सप्रेस

शताब्दी एक्सप्रेस

विवेक एक्सप्रेस

समझौता एक्सप्रेस

2. भारत में रेल का आरम्भ किस सन् में हुआ?

1953

1853

1895

1858

3. रेल के इंजन का आविष्कार किसने किया था?

जॉर्ज ऑरेवल

अब्दुल गफ्फार खान

जॉर्ज स्टीफेंसन

रिचर्ड ट्रेविथिक

4. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?

मार्च 1905

मार्च 1906

मार्च 1904

मार्च 1907

5. वर्तमान में विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म किस रेलवे स्टेशन का है?

गोरखपुर

खड़गपुर

हुबली

लखनऊ

6. पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहां है?

दिल्ली

कोलकाता

गोरखपुर

गुहावटी

7. भारत में पहली बार ट्रेन किन दो शहरों की बीच संचालित की गई थी?

मुंबई से ठाणे

गोरखपुर से लखनऊ

मुंबई से पुणे

दिल्ली से आगरा

8. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

लार्ड डलहौजी

जॉर्ज स्टीफेंसन

जॉन मथाई

जॉर्ज ऑरेवल

9. दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल?

दैन्यांग-कुनशान ग्रांड ब्रिज

चिनाब ब्रिज

दादुहे रेल ब्रिज

बोगीबील ब्रिज

10. रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले प्रथम रेल मंत्री थे ?

आसफ अली

B) जॉन मथाई

लाल बहादुर शास्त्री

इनमें से कोई नहीं

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement