जम्मू-कश्मीर बदलाव की कगार पर है. यूरोपीय यूनियन के 23 सांसदों ने 370 की विदाई के बाद कश्मीर घाटी को करीब से देखा. और पाकिस्तान की पोल खोल करके रख दी. विदेश से आए 23 मेहमानों ने तो कह दिया कि कश्मीर में ऑल इज वेल. लेकिन उन मेहमानों के घाटी में मौजूद रहते आतंक के सौदागरों ने कुलगाम में पांच गैर कश्मीरी मजदूरों की बेरहमी से हत्या कर दी. जानिए 31 अक्टूबर से कश्मीर में क्या-क्या बदलने जा रहा है.