लास वेगास...जिसे दुनिया का सबसे जीवंत शहर कहा जाता है. दुनिया का सबसे आज़ाद ख्याल वाला शहर कहा जाता है. वो लास वेगास सिर्फ 46 सेकेंड में लहूलुहान हो गया. लास वेगास के सालाना म्यूजिक फेस्टिवल में मौजूद हजारों लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई और देखते ही देखते 50 से ज्यादा लोगों की लाशें बिछ गईं.