लालू यादव को बहुत लोग राजनीति में खत्म मान चुके थे. लोकसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन और कोर्ट से चुनाव लड़ने पर लगी रोक ने ऐसा सोचने का कारण भी सबको मुहैया करा दिया. लेकिन लालू ने बता दिया कि समोसे में आलू और बिहार में लालू अभी भी कायम है.