आत्महत्या हिंदुस्तान में अपराध है लेकिन यही अपराध जब संसद के बगल में होने लगे तो समस्या कितनी गंभीर है. संसद के पास विजय चौक पर एक शख्स ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली. इसकी उम्र 30-35 वर्ष बताई जा रही है.