किम जोंग ने अमेरिका को धमकी पर धमकी दी है लेकिन अब बारी अमेरिका की है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने किम जोंग को इस बार आखिरी धमकी दी है. साथ ही अमेरिका ने अपनी फौज को भी तैयार रहने का हुक्म सुना दिया है, यानी अब अगर किम नहीं माना तो विनाशलीला होकर रहेगी. देखें- 'विशेष' का ये स्पेशल प्रोग्राम.