मणिपुर में अपने जवानों की शहादत का बदला इंडियन आर्मी के कमांडोज ने म्यांमार में घुसकर लिया, जहां उसने नगा उग्रवादियों को मार गिराया. हमारे कमांडोज की इस बहादुरी वाले तेवर भारत विरोधी ताकतों को आगाह कर रहे हैं कि सुन ले दुश्मन ध्यान से हिंदुस्तानी फौज अब बदल चुकी है.
vishesh: indian army operation in myanmar a message to terror world