हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दबंगई पर उतरे चीन की नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. इसके तहत अब चार शक्तिशाली देश एक साथ समंदर में चीन की घेराबंदी करेंगे. साल के आखिर में बंगाल की खाड़ी में मालाबार युद्धाभ्यास होने वाला है. मालाबार युद्धाभ्यास में अब तक भारत, अमेरिका और जापान की नौसेना शामिल हुआ करती थी. पहली बार भारत की कोशिश है कि इसमें ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल किया जाए. इसकी भनक मिलते ही चीन के कान खड़े हो गए हैं. इस समुद्र मंथन से चार बड़े देश चीन की आक्रामकता पर जबरदस्त अंकुश लगाने वाले हैं. देखें विषेष में चीन के खिलाफ 4 देशों की मोर्चाबंदी!