वक्त ने ऐसे कड़े तेवर दिखाए कि जो हनीप्रीत कभी आलीशान महलों में रहती थी, जिसके हर हुक्म का गुलाम राम रहीम के हजारों भक्त बनते थे, आज वही हनीप्रीत देशद्रोह के आरोप में कालकोठरी में जिंदगी गुजार रही है. जो कभी करोड़ों में खेलती थी, वो आज पाई-पाई को मोहताज है. जेल प्रशासन को लिखी चिट्ठी में हनीप्रीत ने कहा है कि उसके पास अपने मामले की पैरवी करने के लिए वकील रखने के पैसे नहीं हैं. देखें- 'विशेष' का ये वीडियो.