सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर जमकर सियासत हो रही है. शब्दों के हेरफेर से भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विश्वसनीयता को चुनौती दी. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी सुर में सुर मिलाया तो बीजेपी ने विपक्ष की देशभक्ति पर सवाल खड़ा कर दिया.