कांग्रेस अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. पार्टी नेतृत्व सवालों के घेरे में है. अब कांग्रेस किसानों की जमीन के बहाने अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के मंच से पार्टी उपाध्यक्ष और भविष्य के खेवनहार राहुल गांधी गायब हैं. पहले उनके विदेश जाने की चर्चा हुई अब एक कांग्रेस नेता के मुताबिक वो हिमालय में टेंट लगाकर चिंतन शिविर कर रहे हैं.