28 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत से शहर सिडनी के ऑलफांसो एरेना में दहाड़ रहा था. बातें क्या थीं, जैसे दिल में उतरने की कोई जादूगरी थी. ऐसा लगा जैसे पूरा ऑस्ट्रेलिया मोदीमय हो गया है.
Vishesh episode of 17th November 2014