खांसी दुरुस्त, शुगर लेबल दुरुस्त और अब पार्टी दुरुस्त करने की चुनौती. कुनबा बचाने के लिए केजरीवाल ने बुलाई है पीएसी की बैठक. जिसमें सिर्फ पांच सदस्य शामिल हैं. विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर पहुंचे हैं आशुतोष, दिलीप पांडे और आशीष खेतान. योगेंद्र यादव से पहले ही केजरीवाल का कुनबा मिल चुका है. अब सबकी निगाहें पीएसी की इस बैठक पर हैं.