27 सेकेंड, जी हां महज 27 सेकेंड में हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्यास नदी ने ऐसा विकराल रूप धरा कि इंजीनियरिंग के 24 छात्र-छात्राओं को सैलाब बहा कर ले गया. दोस्त खड़े देखते रह गए, आस-पास के लोग भी कुछ नहीं कर पाए.