हाउ इज द जोश...ये दौर जोश का है...सेना में ही नहीं बल्कि सियासत में भी और साधु संतों में भी. 2019 की चुनावी तैयारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोश में उनके काम ला रहे हैं तो इसमें एक बड़ी भूमिका कल पेश होने वाले बजट की हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का दावा है कि उसने इतना काम किया है जो 70 सालों में नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लगता है कि राफेल का मुद्दा हो या महा बेरोजगारी का, ये मुद्दे ही उनके लिए चुनावी जोश हैं.