फिल्म अभिनेता सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हो गई. ईद के पाक मौके पर सलमान की आई फिल्म को देखने पहले दिन ही उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ा. इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले लगातार तीन दिन की छुट्टी में सलमान की ट्यूबलाइट इतनी तेज जलेगी कि ईद रोशन हो जाएगी.