मानसून की मार महाकाल की नगरी उज्जैन पर पड़ रही है. वहां इतनी बारिश हुई कि शिप्रा नदी किनारा तोड़कर शहर में घुस गई. मंदिरों का वो शहर सैलाब में डूबा है. लोग परेशान हैं और प्रशासन के पास राहत के सीमित साधन हैं.