ट्यूबलाइट कभी-कभी जलने में दिक्कत करती है, लेकिन एक बार जल जाए तो फिर बढ़िया रोशनी देती है. अंदाज चाहे जो बस सलमान खान की मौजूदगी ही फिल्म की 100 फीसदी सफलता की गारंटी बन जाएगी क्या? सलमान हर साल ईद के मौके पर अपने प्रशंसकों के लिए नई फिल्म लेकर जरूर आते हैं. इस साल वह फिल्म 'ट्यूबलाइट' लेकर आ रहे हैं. ट्यूबलाइट भले ही देर से जलती हो, लेकिन सलमान का रिकॉर्ड बताता है कि कामयाबी की ट्यूबलाइट जलने में देर नहीं लगेगी.