अब तक आपने खेतों में ओले गिरते देखा होगा, ओले गिरने से फसल को बर्बाद होते देखा होगा, लेकिन क्या आपने खेतों में गोले गिरने की बात सुनी है. चलिए, हम आपको दिखाते हैं वो ज़मीन, जहां गेहूं की लहलहाती फसल में रहस्यों के ऐसे गोले गिरे, जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छे वैज्ञानिकों का भी दिमाग हिल गया.