वैश्विक मंदी की मार ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को भी झटका दे दिया है. मुसीबत की इस घड़ी में मायानगरी को है तीन सुपरस्टारों का सहारा. बॉक्स ऑफिस को वैतरणी पार लगाने का जिम्मा है शाहरूख, आमिर और अक्षय की तिकड़ी पर.