उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले चार महीनों से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. ये भेड़िये बच्चों समेत तेरह लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. प्रशासन सतर्क है और ड्रोन से निगरानी कर रहा है, लेकिन बावजूद इसके हमले रुक नहीं रहे. भेड़िया अब जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में भी बच्चों को उठाता है जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है. कई बार तो बच्चे घर के आंगन से ही उठा लिए गए हैं.