देश अपनी आजादी की 66वीं सालगिरह मना रहा है. इस जश्ने-आजादी में वो भी शामिल हैं, जो ना जाने कितने दिलों में धड़कते हैं. जिनकी एक एक अदा और अंदाज पर लाखों-करोड़ों हिंदुस्तानी कुर्बान हो जाते हैं. जी हां, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्याग्रह आने वाली है तो बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' चल निकली है. रुपहले परदे के इन दोनों महानायकों से सुनिए उनकी आजादी की दास्तां.