किसी सरकार को परखने के लिए सौ दिनों का वक्त भले ही कम हो, लेकिन सौ दिनों में ये तो पता चल ही जाता है कि आखिर उसके इरादे क्या हैं. केंद्र में मोदी सरकार सौ दिन पूरे करने वाली है. इन सौ दिनों में सरकार कभी चुनौतियों में घिरी तो कभी सीना ठोंक के दिखाया अपना दम.
narendra modi government completes 100 days