कल तक जिन नेताओं को हेलीकॉप्टर में उड़ने का मन करता था, वो अब उड़ान के नाम से डरने लगे हैं. बात है भी डरने की क्योंकि पहली बार उन्हें एहसास हो रहा है कि उड़नखटोले में बैठकर मनमानी करना बहुत जोखिम भरा है.