अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. मोदी को एक जमाने में वीजा न देने वाले अमेरिका का रुख नरम पड़ रहा है. केरी ने इस मौके पर कहा, नए रिश्तों की नई राह पर चलने के लिए दोनों देश तैयार हैं.
john kery meets prime minister modi