काफी लुका-छिपी के बाद आसाराम अब पुलिस के शिकंजे में हैं. पुलिस ने आसाराम से 15 मिनट तक उस कमरे में पूछताछ की, जहां वारदात होने का आरोप लगाया गया था. जोधपुर अदालत ने आसाराम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है, ऐसे में उन्हें आज रात हवालात में ही बितानी होगी.