लद्दाख में भारत से भिड़ने की भूल करने वाला चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत को घेरने के लिए अब उसने ईरान के साथ 400 अरब डॉलर का समझौता किया है. समझौते की खबर आने के अगले ही दिन ईरान ने चाबहार रेलवे प्रोजेक्ट से भारत को बाहर कर दिया. लेकिन चीन को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं क्योंकि ईरान ने साफ कर दिया है कि उसके लिए भारत की दोस्ती बेशकीमती है.