जिस हेलीकॉप्टर घोटाले से भारत की राजनीति गरमाई हुई है, उस सौदे में दलाली की शायद किसी को भनक भी नहीं लगती. मामला इसलिए खुला, क्योंकि फिन मैक्केनिका कंपनी पर इटली की राजनीति की नजर पड़ गई और कंपनी के सीईओ ऑरसी की लालच उनके साथ-साथ उनके पूरे रैकेट को भी ले डूबी.