घोटाले पर घोटाला- जांच या तमाशा. हेलीकॉप्टर सौदे में घोटाले की भनक लगते ही इटली ने डेढ़ साल के भीतर कंपनी के सीईओ को गिरफ्तार कर पूरे घपले का कच्चा चिट्ठा खोल दिया. लेकिन हम तब जागे जब इटली में पूरा भंडाफोड़ हो चुका था. बात सिर्फ एक घोटाले की नहीं है.