तादोबा अंधारी टाइगर रिज़र्व में ज़िंदगी और मौत के बीच हैरतअंगेज़ टक्कर हुई. यहां तेलिया लेक पर प्यास बुझाने आए एक सांभर के पीछे पड़ गई दो-दो भूखी बाघिनें. सांभर जान बचाने के लिए झील में घुस गया, लेकिन वहां भी मौत इंतज़ार कर रही थी.