देश की राजधानी दिल्ली चंद महीनों बाद ही कॉमनवेल्थ गेम के लिए दुनिया का स्वागत करने जा रही है. इसके लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लेकिन इस सजती संवरती दिल्ली के दामन पर हत्या, लूट और बलात्कार जैसे अपराधों के दाग लगते और बढ़ते जा रहे हैं. यहां कार में बलात्कार होता है, सड़क पर दिन-दहाड़े लूट-पाट होती है और घर में कत्ल हो जाता है. आलम ये है कि देश की राजधानी में 26 घंटे में छह कत्ल हो गये.