जिसने कभी हारना नहीं सीखा, जिसके कदम जीत की मंजिल से नीचे कभी उतरे नहीं, उस बाजीगर को बॉलीवुड ने बादशाह कहा लेकिन वो बादशाह आज हार से हताश है. उस हताशा में ही वो अपने प्रशंसकों से माफी मांग रहा है. हम बात कर रहे हैं शाहरूख खान की, जो अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार हो रही हार से इस कदर दुखी हैं कि अपना सारा दर्द ट्विटर पर उड़ेल दिया.