हिमालय की ठंडी वादियों से कन्याकुमारी के समुद्र तट तक मैगी नूडल आपको मिल जाएगा. इसके स्वाद और सेहतमंद होने का विज्ञापन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अपने समय की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और प्रिटी जिंटा तक कर चुकी हैं. लेकिन मैगी में खतरनाक केमिकल की खबर आई तो प्रचार करने वाले फिल्मी सितारे भी फंस गए.
amitabh bachchan, madhuri dixit and preity zinta faces court case because of maggie TV ad