दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन कहां है, कोई नहीं जानता, लेकिन इस साजिश का पर्दाफाश जरुर हो गया है कि अगर लादेन पकड़ा जाता है या फिर उसे मार दिया जाता है तो यूरोप में फटेगा एक एटम बम और फिर लग जाएगी विस्फोटों की झड़ी. इसका खुलासा किया है विकिलीक्स ने.