अमेरिकी प्रशासन विश्व के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी और 11 सितंबर के हमलों के लिए जिम्मेदार ओसामा बिन लादेन की लगातार तलाश कर रहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम लगातार ओसामा की तलाश कर रहे हैं और उसे पकड़ना चाहते हैं.’’ क्राउले ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता में उल्लेखनीय वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रगति के लिए जो कुछ भी संभव होगा, वह अमेरिका करेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में सैन्य और सुरक्षा सहायता को हमने काफी मजबूत बनाया है. हमने पाकिस्तान की नागरिक प्रतिष्ठानों की मजबूती और वहां की अर्थव्यवस्था को संवर्धित करने की दिशा में भी अहम काम किया है.’’ क्राउले ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारे द्वारा दी गई सहायता से पाकिस्तान को उस गंभीर खतरे से निपटने में मदद मिल रही है, जो न केवल पाकिस्तान के लिए बल्कि अमेरिका के लिए भी गंभीर चुनौती बना हुआ है.’’