अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने एक नये आडियो टेप में फ्रांस को चेतावनी दी है कि यदि उसने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाया और बुरका प्रतिबंधित करने के नये कानून को वापस नहीं लिया तो नाइजर में अपहृत किये गये उसके पांच नागरिकों को मार दिया जायेगा.
अल जजीरा नेटवर्क पर आज प्रसारित एक टेप में लादेन होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने फ्रांस के लोगों से कहा है कि वे उत्तर एवं पश्चिम अफ्रीका में मुस्मिलों के मामलों दखलंदाजी बंद कर दें.
गौरतलब है कि सितंबर में पांच फ्रांसीसी नागरिकों तथा दो अन्य के अपहरण की अल कायदा की उत्तरी अफ्रीकी शाखा ने जिम्मेदारी ली है.