टीम इंडिया केपटाउन में सीरीज़ के आखिरी टेस्ट मैच से पहले नेट्स पर पसीने बहा रही थी और तभी मैदान में आ गया दुनिया के सबसे बड़े रनवीर का बेटा. लोग समझ रहे थे कि बेटा, पापा के नक्शेकदम पर चलेगा लेकिन उसने बल्ला छोड़कर गेंद थाम ली और अपनी पेस गेंदबाज़ी से लेने लगा वीरेंद्र सहवाग की परीक्षा.