कल तक सिर्फ डेंगू का खतरा सिर पर मंडरा रहा था, आज इस बीमारी की दहशत छाई हुई है. दिल्ली-मुंबई से लेकर देश के करीब-करीब हर कोने में डेंगू ने हमला बोल दिया है. जिससे ना तो खास लोग बचे हैं और ना ही आम इंसान.