पाकिस्तान में फौजी बूटों की आवाज़ इस्लामाबाद में सत्ता के गलियारों तक सुनाई देने लगी है. पाकिस्तान की सरकार और फौज के बीच की तल्खी अब तकरार बनकर सामने आ चुकी है और ऊपर से गिलानी सरकार पर लटकी है पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की तलवार. हालात बेहद नाजुक हैं और कोई नहीं जानता कि अब क्या होगा पाकिस्तान का?